Saturday, August 4, 2012

9 question feedback to Mr. Kalpesh Yagnik

Dear Mr. Kalpesh Yagnik,




आशावान होना
निराशमय होने से
बेहतर अवश्य है
पर
सद्चितानंद होना नहीं है


This is a feedback regarding your today's article on front page of the one and only Dainik Bhaskar which does not find any shame in indulging in calling itself "भारत का सबसे बड़ा समाचार पत्र समूह"

This egoistic claim inspite of knowing the fact that the real Bhaskar never ever needed to claim so.

feedback:

'Calling voters बेचारा is mere कल्पना of a कलपता हुआ कल्प-ऐश who continuously burns YaYa in the अग्नि of a कल अपना है type of pathetic illusion without ever concentrating or realizing the present fact that the Dainik Bhaskari भ्रष्टाचार is पनपing within us all the time by completely ignoring the voice of conscience in NOW and HERE - आज और अभी

आमीन

सूम आमीन

मतलब,

शुभ हो, शीघ्र हो, स्वास्थवर्धक हो, शून्य्कारक हो, प्रभु मंशा से हो, वालियों की मन्नत से हो...

और

जब में ये कहता हूँ की "हो" तो तो इसका ये मतलब नहीं की की 'कभी हो, होगा या होना चाहिए'

क्यूंकि,

ऐसा समझ लेना ये मान लेना है की अभी और यहाँ जो है या जो हो रहा है उस से हम आनंदित नहीं, संतुष्ट नहीं - दुखी हैं, असंतुष्ट हैं और वो भी पूर्ण रूप से...

क्या इस दुनिया में जो भी हो रहा है वो समुचित रूप से दुखदायी है..??

क्या हम सत्कर्म, सद्कार्य, सहजता देख पाने में पूरी तरह अक्षम हैं..??

क्या हमें सिर्फ अन्धकार ही अन्धकार नज़र आ रहा है..??

क्या हमें कहीं कोई नूर, कोई रौशनी नज़र नहीं आती..??

क्या पड़, नाम, धन-दौलत, सफलता के अलावा हमें खुदा, इश्वर, god का रुतबा कहीं दिखाई नहीं पड़ता..??

क्या हम इतने अहंकारी, इतने भ्रष्टाचारी, इतने बलात्कारी हो चुके हैं की हम में से इश्क और ईमान पूरी तरह से गायब हो गए हैं..??

क्या हम कभी खुद को वाकई बदलना चाहेंगे या बदलाव की अपेक्षा सिर्फ दूसरों से ही करते रहेंगे..??

क्या हम सिर्फ राम राज्य के स्वप्न ही देखते रहेंगे या अपनी दैनिक भास्करी दिनचर्या में पल-पल राम जी को जिंदा रखने का प्रयत्न भी करेंगे..??

क्या आप कभी जवाब भी देंगे कल्पेश याग्निक जी या सिर्फ सवाल ही करते रहेंगे..??

बोलिए जनाब बोलिए
दिल के राज खोलिए

No comments:

Post a Comment

Please Feel Free To Comment....please do....