Friday, March 8, 2024

Woman & Man

ख़ुदा ने अनगिनत चेहरे बनाए होंगे दुनिया में 
मेरी आँखों में आज तक बस एक सूरत है...

Woman ♀️ ; an unwritten book; an untold story. Man ♂️ can only woo her.

Be elegant when you like her.
Be graceful when you love her.
Be grateful if she loves you.

She is nature.
She bestows as nature does.
She stays in Shiv as Shakti does.

#HappyWomensDay
#HappyMahaShivRatri

Monday, February 19, 2024

मूर्ख कौन..??

मूर्ख हैं वो जो यह समझते हैं की ध्यान दूसरों को बदलने का अस्त्र है...
महामूर्ख हैं वो जो ध्यान की शक्ति का उपयोग कर कुतर्क करते हैं...

ध्यान रहे की शस्त्र उठाने पड़ते हैं तब जब कुतर्क अधर्म को जन्म देने की जुगाड में प्रयासरत दिखता है...

ध्यान रहे की ध्यान कर्म को अधर्म मानता है ना की जन्म या जात-पात या संप्रदाय को...

ज्ञात हो की स्वयं का ही मन जब कुंठा, अपवाद, अफवाह, मिथ्या, दुराग्रह, हिंसा से ग्रसित हो तो यही कुपोषित मन स्वयं को भक्षक होते हुए रक्षक मान लेने की अहंकारी भूल कर बैठता है...

सावधान रहें ऐसे दंभी, अविकसित मनरूपी पुजारी से जो देश का सेवक या चौकीदार बन मानवीय प्रेम और मानवता को अपनी नफरत के विष से शहर दर शहर डसता फिरता है...

ऐसा वाचाल और विमुख प्राणी मन की चाल चलने को अपना दायित्व या जन्मसिद्ध अधिकार समझ भड़काने के लिए सदैव तत्पर रहता है...

ऐसा भोगी सत्ता, राज, सरकार की शक्ति का स्वार्थ सिद्धि के लिए आन बान शान से दुरुपयोग करने में जरा नहीं झिझकता...

ऐसा दुशासित मन स्वयं को शाह का मुसाहिब समझ सोशल मीडिया पर कुतर्क मीडिया और उनके तथाकथित विचारकों को अपनी गोदी में बैठा कर अज्ञान और नफरत के पासे फेंकता चला जाता है...

सचेत रहें ऐसे मौकापरस्त राजनीतिज्ञों से, छलियों से, फरेबियों से जो सफेद कपड़े पहन संप्रदायों को विभाजित कर काला कफन ओढाने के दुष्कर्म से प्रेरित हैं...

सजग रहिए ऐसे फसादियों से, कट्टरवादियों से, आतंकवादियों से जो धर्म के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकने में अत्यंत माहिर हैं...

ध्यान के नाम पर इन जैसे दानवों का ध्यान सिर्फ आम जनता की भावनाओं को उकसा कर स्वयं की लालसाओं को पूर्ण करने हेतु एक ऐसा निरक्षर समाज, ऐसा बुद्धू वोट बैंक खड़ा करना होता है जो महात्मा बुद्ध सा मनोवैज्ञानिक कभी ना बन पाए...

ऐसे विलासी मन की बात में ही मन की वो चाह छुपी होती है जो प्रभु भक्ति नहीं अपितु निर्विकसित अंधभक्ति चाहता है आप से, हम से और प्रभु से भी...

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को डरे...

*जय जय श्री राम*

Sunday, February 18, 2024

PRISTINE ROMANCE

PRISTINE ROMANCE
She was as sweet a girl as a girl could be. Her beauty was beyond verbal description and she had a distinct naughtiness in her eyes which was charming enough to provoke any gentleman to ask her out. Her hair style matched her countenance. Her walk made even the cats smile with affirmation and when she talked the bass and treble would wink with a technical curve in it. The strain on the nerves of her neck were clearly visible as her collar bones made a pit to die for. The dimple on her soft cheek reminded me of Preity Zinta but her complexion was not as fair as Preity’s but absolutely as dusky to make the sun shine brightly. Oh! What a magnificent beauty!

I was fondly playing with her during my birthday party on the terrace when I playfully asked her if she would marry me. Her response was as candid as it should be. The tone was as naïve as one could hope for. Th look in her eyes was as sparkling as belief is. Then came the most innocently romantic response in the most cheerful voice that I have ever heard. She said, “Yes….just ask my mother. There she is.”

I looked at her beautiful mother who is still our close family friend and smiled with utter admiration for that little girl sitting on my lap.

She was just 7 year old and I was 30+ but the romance was as pure and pristine as it should be. As everlasting as it ought to be.

Friday, February 16, 2024

बज़्म

गायत्री आद्रिका💞
@Gayatri_adrikaa


जो तुम आ जाते 
बस एक बार

तो ख़त्म होता इन 
नैनों का इन्तज़ार

सारे गिले शिकवे इक 
पल में दूर हो जाते

जो हम तुमसे लिपटकर 
रो लेते ज़ार ज़ार

अब सब्र बहुत हुआ, 
कितना सताओगे हमें

अब तो देना ही होगा 
हमें तोहफ़ा ए दीदार ।

~

बार-बार जाते हैं हम उस एक बार में
वादा था जहां दीदार-ए-यार का

दूर तक तकती रहती है अब भी निगाहें
इंतज़ार कभी खत्म नहीं होता

लिपटते हैं साए दो जिस्म एक जान की तरह
कसक ऐसी की मिलन नहीं होता

ना कोई गिला है अब, ना कोई शिकवा
सब्र रखने का सीमित वक्त नहीं होता

#दीवाना वारसी

Thursday, February 15, 2024

रूठे हुए को कैसे मनाया जाए..??

रूठा है तो मना लेंगे...
अपने नर्म हाथों में उसे थाम कर
दिल खोलकर उसकी तारीफ करें..
उसकी सख्ती को तंदुरुस्ती जान कर
तहेदिल से उसकी मालिश करें..
तदपश्चात जब वो बरसने लगे तो
उसके तनाव को पूर्णतः गटक लें..
सच्चे दिल से हर पल उसके साथ रहें
दामन उसका अंत तक ना छोड़ें..

(रूठे हुए को मनाने का कारगार तरीका)

#HealthyTips

Tuesday, February 13, 2024

WhatsApp Status




Status देखकर तो लगता था की सुधर गए हैं हम...,
मुद्दतों बाद जब वो मिले तो हालात पल में बिगड़ गए..!!

एक हाथ में जाम था और दूसरे में दम-खम...,
दमखम जब एक हुए तो पैमाने पड़ गए कम..!!

बस काम की बात करने के लिए ही तो मिले थे हम...,
कामातुर कुछ ऐसे हुए की दूर हुए जुदाई के गम..!!
😍😘😍

Thursday, February 8, 2024

कौन हूॅं और कैसा हूॅं मैं..??

जी हां, खूबसूरती का कायल हूॅं मैं 
बदसूरत सीरत से घायल हूॅं मैं

नादान कहो या कहो तुम मुझे ठरकी
Like करने में बड़ा ही Royal हूॅं मैं

Loyalty मेरी बड़ी ही सस्ती
Reposting का कीड़ा नहीं vial हूॅं मैं

बिंदास बस्ती और बेतकल्लुफ मस्ती
हर घड़ी धड़कता एक dial हूॅं मैं

कभी dial करके देखना मेरा नंबर
बेबाकी से लेने वाला trial हूॅं मैं 

मुझ दीवाने की नहीं कोई हस्ती 
वारसी सिलसिले की खनकती पायल हूॅं मैं

~ दीवाना वारसी

Tuesday, January 2, 2024

The Art of Parenting

Who deserves the right to parent a child - biological parents or biological grandparents and why?
Is the disciplined parenting regressive in nature?
Is the pampered parenting progressive in nature?

Yesterday evening I watched a Bollywood movie titled Shastry viruddh Shastry on Netflix.

Shastry Viruddh Shastry https://g.co/kgs/qyj6ctW

The directors and actors have done an amazing job by raising the controversial and debatable issue in the most candid way. Kudos to them.

As a teacher, I always felt the need to have a fruitful debate on the issue of the art of parenting and this film made the dream of a child come true.

Do watch this film to form your own opinion, view and perspective about the responsibility we, as parents and society, have on our shoulders.

अंग्रेजी नव वर्ष

जब; अंग्रेजी toothpaste
अंग्रेजी toothbrush 
अंग्रेजी toilet 
अंग्रेजी underwear 
अंग्रेजी trousers 
अंग्रेजी T-shirt 
अंग्रेजी shoes 
अंग्रेजी car 
अंग्रेजी days 
अंग्रेजी months आदि..
सब कबूल
तो 
अंग्रेज़ी calendar
या 
नव वर्ष ने क्या बिगाड़ा है? 
भारतीयता स्वार्थी है या हिंदुत्व कट्टर?

Monday, October 16, 2023

Holistic Education

https://www.facebook.com/reel/791829225330427/

One of the reasons for me to leave the 'school teacher job' is the autocratic, business minded and capitalistic mentality of the administrators and managements of the so called education service industry.

Pray for humanism in the society and the humanity on humanitarian grounds.

Amen
🙏🌹🙏

My erstwhile school mate, after watching the above shared video link, asked me two pertinent questions regarding education service industry in India. She knew that I did work for CBSE affiliated schools in Ujjain M.P. for a period of 10 years and hence the queries were natural, viz;
1. Is it true?
2. Are teachers and schools responsible for a weak student?

I am sharing my candid response to both the queries.

1. Yes it is true to a certain extent. True to a huge percentage when it comes to the autocratic, business minded & capitalistic mentality of School administrators and managements but certain teachers do try hard to stay aloof and away from such duels and give their best to the students. However, I find it difficult to be stoic when as a teacher I am indeed part of the whole and the system.  
The current so called education service industry which is in the high-handed hands of the renowned autocratic politicians and esteemed aristocrats does compel even a sacrosanct employee to do the job as per the philosophy of the monarchial employer.

2. Yes...upto a certain degree a teacher is certainly responsible for not nurturing the WEAK student in such a personalised or a customised way that could raise that weak student's IQ, EQ levels & grades from weak to average, above average or excellent level.
Nevertheless, parents and society share a bigger chunk of RESPONSIBILITY for a student's IQ, EQ and MENTAL status because a student spends only 6 hours of time in the school premises and just an hour or so with a subject teacher in 24 hours. Nonetheless, the same student spends larger chunk of time (16 to 18 hours in a day) with parents and society and hence they can't shrug their shoulders from their quota of 'child status responsibility' by just paying the school fees on time. 
Raising a upbringing a child is a much more vital task than just reproducing a child on the transient urge of basic or natural instincts.
Art of Parenting is as much significant as is the Art of Teaching. Both go hand-in-hand to nourish the offspring in order to make a world class citizen and humanitarian earthling out of a baby.

Saturday, October 14, 2023

ज़ुबान

ज़ुबान जब कैंची की तरह चले तो अच्छे-अच्छों की हड्डी-पसली एक कर जाए,

चटखारे ले ले कर जब वो चले तो भांति-भांति के स्वर और व्यंजन चखा जाए,

ज़ख़्म पैदा भी करे है कटीली ज़ुबान और वैद्य बन ज़ख्मों को सहलाए भी,

उत्तेजना भी पैदा करे है रसीली ज़ुबान और आशिक़ को चिढ़ाए भी,

दांतों में कुछ फंस जाए तो बेचैन हो उठती है ज़ुबान और उन्हीं दातों से कट जाए भी,

ज़ुबान ज़ुबान का फर्क कह लीजिए इसे या कहिए इसे हर ज़ुबान की अपनी अलग दास्तान या प्रथक पहचान,

कहे कबीर सुनो भाई साधो, साधो ऐसी ज़ुबान जो औरन को शीतल करे आपहूं शीतल होई जाए, मोल करो तलवार का पड़ी रहन दो म्यान।

Monday, August 28, 2023

TEACH ME NOT 🚫

"Which school are you working for now-a-days, Sir?"

This happens to be the most common question that my ex-colleagues and students often ask me through social media channels. Often, my candid response to this concerned query is that now-a-days I am working with my own school of idealistic and utopian thoughts to find a way to stay out of conflicts and called names for being an antiestablismenterrainist.

"Why don't you join some good and renowned school and help children the way you do, Sir?", is the next open-ended question.

My response, which I hope LinkedIn and the job providers and facilitators would duly note before they propose me a plum job in a good school, goes like this:

During my 15 years tenure of being an English teaching faculty as a Trained Graduate Teacher and Post Graduate Teacher in various CBSE affiliated private schools, I have had enough of autocratic, high handed, arbitrary, oppressive, boastful, business minded, capitalist, monarchial, incompetent, selfish attitude from such schools, their aspiring administrators and rude directors to run out of derogatory adjectives and finally bid goodbye to them and their obnoxious premises.

So, please do find a real good employer, who is awesome and has earnestly overcome the evil and feeble tendencies of their own powerful mind to rule their kingdom as a Guru and not as an anarchist, for a robust, ravenous, rambunctious, volatile, firebrand and rebellious employee like me who does possess an open mind to analyse the reality and is not at all narcissistic or possessed by his cynical or prejudiced theory about the elite class of capitalistic educationalists in India.

It would be a pride to work for a really good employer in real sense.
😃🙈🙉🙊😃

What about you?

मन की बात


तमाम "रेखाओं" और "सीमाओं" के पार तह-ए-दिल से हम उनके क्या हुए...,
तौबा-तौबा, क्या-क्या सितम, क्या-क्या जुलम हम आशिकों पे कायम ना हुए..!!

मनीष उनके मन के ईश क्या हुए...!!

उनके मन की बात भी चुपके से कह ही देते हैं
बात सच्ची हो या झूठी वो तो बस चुप ही रहते हैं

कहने को बहुत कुछ है पर किससे कहें, कितना कहें और क्यों कुछ भी कहें हम...,
कब तक युॅं ही खामोश रहें और सहें हम..!!

Oh my Man ♂️ is a Bad Kase, isn't it?

Friday, August 18, 2023

Happiness is a state of mind

Happiness is not necessarily the absence of sufferings... 

It is the presence of peace of mind...

Being children of love, we need not learn or be taught how to love or make love, do we?

But,

We do learn the lessons of hatred from the society. Our mind teaches us how to hate, doesn't it?

Similarly,

Peace is natural and comes naturally to us if we possess a loving and beautiful mind

But,

The same possessive mind can repulsively teach us to stay in the conflict state.

Friday, July 7, 2023

प्यारी प्यारी माॅं

आज ७/७ हैं माॅं
हम साथ-साथ हैं माॅं
पुष्पा-अशोक है तो मनीष निधी है,
ईश ईशान है तो ईशा सुधीर है,
मेधना प्रेम की कल-कल बहती थी, बहती है और बहती रहेगी माॅं,
तेरे आशीष की वर्षा हम सभी पर युॅं ही सतत बरसने दे माॅं...
प्यारी माॅं...
🙏🌹🙏

Wednesday, July 5, 2023

मोतियों की गाथा

एक दुर्लभ मोती की जबानी...

कभी आज़ाद थे हम,
समुद्र के अंश थे हम,
उठाया गया, चुना गया,
छेदा गया, भेदा गया,
फिर पिरोया गया हमें

एकजुट तो हुए पर धागा कमजोर हो तो टूट कर बिखर जाने का डर सतत सताता रहता है हमें 

अब एक महीन धागे में वर्षों से एकसाथ बंधे हुए हैं हम...
सजाने-सॅंवारने के काम तो आते हैं पर गले लगाने के बाद उतारे भी जाते हैं हम,
दिल से उतर कर फिर किसी संदूक में कैद हो जाते हैं हम...

जी हाॅं, कहने को तो नायाब मोती कहलाते हैं हम,
पर असल में किसी बंधे हुए मजदूर से कम नहीं हैं हम,
सामंतवाद, पूंजीवाद, लाल फीताशाही की कसम,
माॅं कसम...

वंदे मातरम् 
🙏🌹🙏

Friday, June 30, 2023

Man is Bad Kase: Mind rules

खुद को बुरा कह दो तो कई सारे लोग यूँ ही बेकार हो जाते हैं
हम असुरों को ये देवता लोग मुँह नहीं लगाते हैं
बस..अमृत चुरा कर दौड़ लगाते हैं
महादेव बेवजह ही नीलकंठ हो जाते हैं... 

https://www.amazon.in/MAN-BAD-KASE-manish-badkas-ebook/dp/B00AQGM4S4 

Saturday, May 27, 2023

आकर्षण और समर्पण की तहकीकात

उन्होंने इतरा कर कहा की *आकर्षण तो कहीं भी हो सकता है पर समर्पण कहीं एक ही जगह होता है*।

हमने जब मासूमियत से पूछा की जरा हमें भी तो बताइए की *किस किस जगह आकर्षण होता है और किस एक जगह समर्पण होता है* तो घबरा कर बोले की आपको भी पता है और हम भी जानते हैं।
हमने फिर ईमानदारी से जानना चाहा की जरा खुल कर बताइए की हमें क्या पता है और आप क्या जानते हैं तो कहने लगे की आप नहीं जानते क्या।

अब कैसे बताते हम उन्हें की हमारे पता होने में और उनके जानने मानने में जमीन आसमान का फर्क भी तो हो सकता है...

सो पैगाम लिख भेजा की;

मेरे देखे से तो *आकर्षण* सूरत-सीरत, पद-नाम-दौलत, मन-जिस्म-रूह, शबाब-शराब-कबाब, कला-बला-धरा, अदा-वफा-जफा, मान-सम्मान-ध्यान, जवानी-मोहब्बत-जुनून, इत्यादि का हो सकता है पर *समर्पण* तो सिर्फ कब्र-शमशान-चिता पर ही होता है 😊

या

*आकर्षण* तो आंखों का, जुल्फों का, लबों का, गालों का, सूरत का, गर्दन का, कांधों का, उरोज को, खम का, नाभी का, नितम्ब का, जांघों का, हाथों का, पैरों का, कमर का, पीठ का, आदि आदि का हो सकता है पर लिंग का *समर्पण* तो सिर्फ योनि में ही होता है 😜

ये भी लिख कर इत्तिला दी की ये तो हुआ मेरा सत्य-तथ्य-ज्ञान, जनाब पर अब जरा आपकी जानकारी से भी हमारी मुलाकात करवा दीजिए, हुजूर...

उनके जवाब के इंतजार में बैठे हैं अब तलक हम की उनकी नज़र में मामला संगीन भी है और विचाराधीन भी।

देखते हैं किसकी पैरवी कर किसके हक़ मे फैसला सुनाते हैं मेरे सरकार।

Thursday, April 6, 2023

WhatsApp Democracy under scrutiny

All the members and admins of WhatsApp groups in general & Indians in common are hereby advised to post no political or religion based comments in the ambush of nationalism or favouritism or idolatry in this WhatsApp group please...🙏

We all are free to opine about the national, political, religious, financial, economic, social, virtual or real state or status of India & Indians but this freedom doesn't give us any right to float or propogate our personal views, opinions or perspectives on a family based social group. Responsibility comes hand in hand with freedom. Especially so, if the purpose behind the formation of the group is to stay connected or United in spite of cultural, linguistic, religious, political and many more differences. UNITY IN DIVERSITY is what Whatsapp consciously appeals for.

We have so many other platforms and groups where we can satiate our desire or habit to bring up such argumentative & questionable issues alongwith the resultant fiery discussion and inbuilt feeling of vengeance and animosity to nourish our "I am more righteous than you" attitude or behaviour. I don't think that's our hidden agenda behind formation of such a lovely group or nation, is it? 
We ask this humble question with folded hands 🙏 to not only the Honourable Admins of the group but also the respectable and learned members of the group.

Your answers (whether typed in your group or posted on WhatsApp  personal number) shall definitely help WhatsApp and enlighten us in better understanding of the reality of our existence and journey as a social media company as a human soul not only in this group but also as a benevolent homo sapien on planet Earth.
Kindly do the needful and oblige.

Friday, March 31, 2023

बाजारू औरतें और दिलफेंक मर्द

इन्हीं बाजारू और दिलफेंक औरतों/मर्दों ने, जी हां इनके ही अंग प्रदर्शन ने, इनकी ही वैश्यावृति ने, इनके पोर्न क्लिप्स ने ज्यादातर भारतीय मर्दों/स्त्रीयों को आशावान और भारतीय विवाहित जीवन को धैर्यवान, मूल्यवान, संकल्पवान बनाए रखा है। बाकी का बचा हुआ सबकुछ ठीक-ठाक होने के दिखावे का काम हम अपने ही हाथों और कल्पना शक्ति के दम पर स्वयंभू हो अर्जित कर लेते है। स्खलित भी हो जाते हैं, संतुष्ट भी और कामोन्माद orgasmic भी।

भारतीय मर्द हो या नारी सब की एक ही कहानी है। संबंध विवाह पूर्व हों या हों विवाहोत्तर अधूरापन जैसे सबकी निशानी है।

ऐसा शायद इसलिए की बिना शर्त प्रेम (Unconditional Love) नाम की चीज का अस्तित्व ही नहीं है इस स्वार्थी जगत (Selfish/📱 Cellfish World) में। आभासी वास्तविकता और आभासी मिलन (Virtual Reality & Virtual Meetings) इस आधुनिक जगत की जैसे एक तकनीकी जरूरत बन चुकी है। चाहिए तो सबको सच्चा प्रेम ही होता है पर देने के नाम पर ला ला प्रवृत्ति आड़े आ जाती है। अक्सर तो हम प्रेम हम करते हैं - जबकि प्रेम हो जाता है। फिर इस व्यापारिक संबंध को, जिसे हम दिल के खुश रखने को प्रेम कहते हैं, करते भी हैं तो जिस्मानी, मानसिक, सामाजिक, वित्तीय या कोई और सुख पाने के लिए - सुख देने के लिए तो कदापि नहीं। देने की तो बात ही ना कीजिए साहब बस आने दीजिए। भगवान भी मिल जाए तो अच्छा है वरना धन चाहे काला हो या सफेद - क्या फर्क पड़ता है जी? जिसकी लाठी उसी की भैंस।

प्रेम आनंद देने की भावना से ओत-प्रोत हो तो परम आनंद, चरम आनंद, परमानंद या सच्चिदानंद की स्थिति में भी पहुंचा सकता है - ये तो जैसे हम भारतीय दिमाग के कीड़ों को समझ ही नहीं आता। या..शायद समझ में तो आता है पर ऐसी निस्वार्थ पहल करने वाला/वाली मूर्खता कौन करे? मैं तो दे भी दूॅं ऐसा निस्वार्थ प्रेम पर सामने वाले/वाली ने कबूल ना किया या मोल लौटाया नहीं तो?

प्रेम के जगत में सारा खेल भावना या नियत का है। किस भावना से प्रेम दिया या लिया, खाना पकाया या खाया ज्यादा महत्वपूर्ण है बजाए इसके की किसको दी या किसकी ली, कितनी बार ली या कितनी बार दी। कब और कहाॅं से ज्यादा मोल किस भावना और कैसी नियत के चलते प्रेम का आदान-प्रदान संभव हुआ का अर्थ है।
पाने के लिए दिया..??
या
दे कर ही पाया..??

Thursday, March 30, 2023

ज़िंदगी का सफर

“मैं अपनी स्वाधीनता न खोना चाहूँगा, तुम अपनी स्वतन्त्रता न खोना चाहोगी। 

- मुंशी प्रेमचंद

(चलो, रेल की पटरियों की तरह एक साथ चलकर ये संघर्षपूर्ण सफर तय करते हैं। मिलन भले ही ना हो पाए हमारा पर सफर तो मस्ती से भरपूर होगा। पहुॅंच जायेंगे टर्मिनल पर किसी दिन पर अंतिम साॅंस तक साथ तो बना रहेगा। इसी बहाने प्रेम स्वाधीन भी रहेगा और स्वतंत्र भी।)

 *स्वाधीनता और स्वतंत्रता में क्या अंतर है?* 

# स्वाधीनता व्यक्ति को उसके अधिकार, विश्वास, अपने आप को अभिव्यक्त करने और बंधनो से मुक्त होने तथा अपने अनुसार की जिंदगी को चुनने की शक्ति देता है जबकि स्वतंत्रता को राजनीतिक, सामाजिक और नागरिक स्वतंत्रता का आनंद लेने के लिए स्वतंत्र होने की स्थिति के रूप में परिभाषित किया गया है।

Saturday, March 18, 2023

👍TASTE THE THUNDER👍(on your own risk)


मुझे पता था वादाखिलाफी रंग लायेगी फिर एक बार 
Promises बदलेंगे अभी रंग हजार..

आधे मन से अधूरे तन से आधी अधूरी ढंग से मिली हो हर बार
तभी तो कसक अब भी बाकी है, और तूफानी है ये चक्कर..

कभी पूरी तरह खुल के मिलो तो दिन में तारे नज़र आयेंगे हजार
फिर ना रहेगा ये आधे अधूरे इश्क ओ जुनून का चक्कर
मुझे जो चैन ओ सुकून मिलेगा वो मेरा इनाम कबूतर

तुम पूछती हो की मेरी सुई अगर तुम पर ही अटकी हुई है और मुझे तुम ही तुम नजर आते हो हर तरफ, हर जगह, हर वक्त तो क्या तुम्हारा प्रेम भी मेरे प्रेम जैसा पावन-पवित्र या एक आयामी नहीं होना चाहिए..??
मैं तो केवल यही कहूंगा की प्रेम के रंग हजार हैं और वो बहुआयामी होते हुए भी अनेकता में एकता का दर्शन हो सकता है। यूं समझो की तुम तुम हो और मैं मैं हूं, बात तो तब बनती है जब तुम और मैं, मैं और तुम होते हुए भी "हम" हो जाएं और वो भी एक दूजे को बदले बिना।

मेरी बात अलग है ;
मैं प्रेम बांटता फिरता हूं दिल से दिल को
कोई दिमाग से ले लेता है तो कोई दिल से
इस मिल-बांट कर खाने-खिलाने, पीने-पिलाने में ही कहीं किसी पल में छुपा होता है मेरा वजूद, मेरा दर्शन, मेरा इनाम...

प्रेम की ना कोई हद है ना कोई सीमा
हदों में बांधते ही प्रेम बन जाता है बीमा 
बदले में अगर कुछ भी पाने की इच्छा हो तो प्यार बन जाता है एक गौरखधंधा, एक व्यापार
बिना कुछ पाने की इच्छा के अगर खुद को पूर्ण में पूर्णतः खो सको तो मिलता है सच्चा प्यार

पूछती हो तुम की हमारे और तुम्हारे प्यार में इतना फर्क क्यों है की मुझे तुम ना मिलो तो मेरी रूह कांप उठती है और तुम्हें मेरे मिलने, ना मिलने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता..??

इतना ही कहूंगा की सरकती जाए है रुख से नकाब आहिस्ता, आहिस्ता...

तुम तुम्हारे प्रेम को नारी स्वभाव कह सकती हो या राधा तुल्य प्रेम कह सकती हो। कह सकती हो की तुम्हारा प्रेम उच्च कोटि का है और मेरा प्रेम तुच्छ या निम्न कोटि का पर उच्च हो या निम्न प्रेम तो प्रेम ही होता है। वो कहते हैं ना की प्यार घड़ी भर का ही बहुत है, झूठा या सच्चा, मत सोचा कर, मर जायेगा। यहां सोचने वाला मरे या ना मरे पर इन दो जवान प्रेमियों के बीच का प्रेम जरूर मर सकता है।

Radha ya Meera को केवल कृष्ण चाहिए था पर कृष्ण की थी गोपिकाएं हजार। इसका मतलब ये नही की कृष्ण का कैरेक्टर ढीला है या loose है। इसका मतलब सिर्फ ये है की नारी प्रकृति या स्वभाव अधिकांश monogamous हो सकता है जबकि पुरुष की प्रकृति या स्वभाव अधिकांश polygamous होता है या हो सकता है।

हर कृष्ण को असल में राधा ही चाहिए होती है पर राधा का मिलना इतना आसान नहीं होता। नंबर गेम शुरू हो ही जाता है। अहंकार कहता है की तुम अगर मेरे नंबर one हो तो मैं भी तुम्हारी नंबर one हुईं ना - वरना तो गलत बात है क्योंकी हिसाब बराबर नहीं हुआ ना - don't you know, you dumbo that women and women's liberalisation seeks equity and equality both..?? प्यार यहां आकर नंबर गेम या व्यापार बन जाता है और राधा गायब हो जाती है।

तुम मिलो तो प्रभु इच्छा
तुम ना मिलो तो प्रभु लीला

मेरे या तुम्हारे चाहे अनुसार ही अगर सबकुछ होता या हो सकता तो फिर भगवान या भगवत्ता के होने की जरूरत ही क्या थी..??

यहां बराबरी का दर्जा चाहना गलत या सही नहीं बल्कि एक तर्कसंगत व्यापार होगा।
सोचो,
स्त्री अगर पुरुष होना चाहे तो क्या होगा..??
पुरुष अगर स्त्री बन जाए तो क्या होगा..??
फूल फूल है और कांटा कांटा,
पत्ता पत्ता अगर गुलाब होना चाहे तो क्या होगा..??
अपनी अपनी प्रकृति है, अपना अपना स्वभाव है, अपना अपना निमित्त है साहब,
हर फूल अगर गेंदा होना चाहे तो प्रकृति में प्राकृतिक सौंदर्य और सृष्टि में स्रष्टा कैसे कर और क्यों होगा..??

तुम कहोगी की जब तुम खुद को तन-मन-धन से पूर्णतः सौंपती हो किसी पुरुष को तो उसे भी तो तन मन धन से पूरी तरह तुम्हारा ही होकर रहना चाहिए ना..??
फिर एक तर्क तुम ये भी लाओगी की क्या हो अगर कोई स्त्री भी किसी पुरुष की तरह बहुगामी या बहुआयामी हो जाए..??
क्या कोई पुरुष इस आयाम को सहनशीलता से पचा पाएगा..?? क्या वो भी किसी स्त्री की ही तरह बेवफाई के नगमे नहीं गाएगा..??

इतना जान लो की तुम तुम इसलिए हो की तुम्हें तुम होना पसंद है। वो तुम्हारा स्वभाव है ना की कोई प्रतियोगिता जिसमें तुम अपने प्रतियोगी से जीतने के लिए वो ही व्यवहार करने लगी जो तुम्हें पसंद नहीं या जो तुम्हारा व्यक्तिगत स्वभाव नहीं। फिर भी अपनाना चाहो ये बहुपतित्व या बहुविवाह का बेमिसाल तरीका तो जरूर अपना कर देखना ये नायाब तरीका बेवफा कहलाने का। खुद बा खुद समझ आ जायेगा कबीर का ये दोहा की;

कस्तूरी कुंडल बसे
मृग ढूंढे बन माही
त्यूं ही पग पग राम बसे हैं
दुनिया देखत नाही

सौंपता तो पुरुष भी पूरी आत्मा से ही है पर खुद को पूरी तरह सौंप देने से पूरी तरह प्राप्त करने का हक मांगना तो वैसा ही होगा की;

मैने तेरे अहंकार की पीठ खुजायी, अब तू भी मेरी पीठ खुजा
या
मैने तुझे i love you कहा अब तू भी i love you too बोल
या
मैने तुझे १०० का नोट दिया तो तू भी मुझे १०० रुपए का प्यार दे..
ये व्यापार ना हुआ तो क्या हुआ..??

एक सच्चे प्रेमी को ये वैदिक श्लोक समझना होगा:

ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात् पूर्णमुदच्यते। 
पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते॥ 

।। ॐ शांति शांति शांति:।।

हिंदी में अर्थ: 

वह सच्चिदानंदघन परमात्मा सभी प्रकार से सदा परिपूर्ण है। यह जगत भी उस परब्रह्म से पूर्ण ही है, क्योंकि यह पूर्ण उस पूर्ण पुरुषोत्तम से ही उत्पन्न हुआ है।

१०० का नोट देने के बाद भी (पूर्ण रूप से खुद को सौंप देने के बाद भी) गल्ले में फिर भी १०० का नोट ही रह जाए तो प्रेम है। प्रेम देने के बाद कम नहीं होता अपितु और बढ़ जाता है और ये तब होता है जब प्रेम हिसाब-किताब नहीं मांगता या व्यापारी नहीं होता।
प्रेम प्रेमियों की प्रकृति या स्वभाव में भिन्नता को सहज रूप से स्वीकार करता है। किसी तानाशाह की तरह अपने प्रेमी को अपनी तरह बन जाने के लिए बाध्य नहीं करता।

यूं ही नहीं मिला देता वो किसी को किसी से
कुछ ना कुछ प्रारब्ध जरूर होता है उसकी लिखी में
कभी कोई किसी को कुछ सीखा जाता है बातों बातों में
तो कभी कोई किसी से कुछ सीख लेता है बातों बातों में
मुलाकातें यादें बन जाती हैं कभी तो कभी यादें मुलाकात की वजह बन जाती है
यकीन मानो की जो होता है अच्छे के लिए ही होता है
हठी मन मेरा जाने क्यों मन की इच्छा पूर्ण ना होने पर रोता है

तुम्हें अगर तुम होना अच्छा लगता है तो सबकुछ सही है वरना सबकुछ गलत है।

सच जान लेने में, सच मान लेने में और सच जी लेने में बहुत अंतर होता है।
स्वीकारोक्ति अगर सच्चे दिल से हो तो दमा दम मस्त कलंदर
वरना दिमाग वाले तो अनमने ढंग से स्वीकार कर करते हैं blunder
👍Taste the Thunder👍 (ofcourse at your own risk 😄)
Enjoy it if you can & if you must 😜

Saturday, March 4, 2023

तब और अब




अनोखी तलब, अनूठी तलाश, अधूरी प्यास...
जिस्म की भूख, देह के सुख, मिलन की आस...
प्रेम की अग्नि, चाहत की ध्वनि, लीला-रास...
श्वासों में श्वास, होठों पर होंठ, चरम सुख पास...

अब आप इन्हें इश्क़-ओ-जुनून के फितूर कहिए, काम वासना के कीड़े कहिए या कहिए हार्मोन्स...ये मुझमें अब भी ठीक वैसे ही जिंदा हैं जैसे कभी पनपते थे।

जाग उठते हैं ये फितूर, ये कीटाणु, ये कीड़े अब भी ठीक उसी तरह जैसे कभी जवानी में भड़क उठते थे जज़्बात बन हुस्न की सोहबत में।

फर्क सिर्फ इतना की तब जिस्म जवान था, उतावला था और अब जिस्म बूढ़ा, दिल जवान और मतवाला हो चला है...
तब तुम्हारा होना जरूरी था ख्वाबों को हकीकत में बदलने के लिए और अब तुम्हारे बिना भी हकीकतें ख्वाब बन सुकून दे जाती हैं पल भर में पल भर के लिए।

Man is bad case....isn't it?

Sunday, February 26, 2023

मैं समय हूं


वक्त कभी नहीं बदलता जनाब..,
समय स्थिर था, स्थिर है और स्थिर ही रहेगा
जाने कैसे फिर किसी का वक्त अच्छा हो जाता है तो किसी का बुरा
कोई काल को अमृत कहता है तो कोई कहता उसे विशम
घड़ियों में समय जब एक समान तो फिर कौन बदल जाता है देश, काल, परिस्थिति अनुसार..??
आदतें बदल जाती हैं जनाब..,
विचार बदल जाते हैं
मन बदल जाता है
व्यक्तिव बदल जाते है
दोषी मगर समय को ठहराया जाता है
समय भी स्थिर मुस्कान लिए स्वीकार लेता है
वक्त को बदलने की ये इंसानी फितरत
जिंदगी को अपनी मनमर्जी अनुसार चलाने की उसकी ये पुरानी हुज्जत
उफ्फ ये एक जगह टिककर ना रहने की पुरानी शिद्दत 

Friday, January 13, 2023

क्या बात है जी...??!!??

सौ-सौ सवाल मानस में खड़े कर बड़ी संजीदगी से पूछते हैं वो की क्या बात है..?? 
बयां कर सकूं जो मैं अपने दिल की बात बिन लब्बो-लुबाब तो क्या बात है..!! 

वही बात है जो दिल-ओ-दिमाग के बीच एक सनातन जंग है
जंग लगती ही नहीं ये दिल-ओ-दिमाग का रिश्ता इतना तंग है
गरम हो कर के ठंडा पड़ जाना तो जैसे इसका ईमान और धरम है
भांग पिलाकर मोहब्बत वाली बड़े ही प्यार से करता रंग में भंग है

दिल की बात कहूॅं तो दिल से "तुम्हारी" बहुत याद आती है..
दिमाग की सुनूॅं तो "तुम्हारे जिस्म" की याद तड़पा जाती है..
तुम ही कहो की दिल की बात सुनूॅं या दिमाग की गुजारिश..??
सच तो यह है की तुम्हारी याद में नस-नस फड़क जाती है..

दिल की बात कहूँ तो तुम हसीना बहुत ही प्यारी लगती हो
दिमाग दी गल सुनूॅं तो delete दी महारानी लगदी हो
तुम ही कहो की किस kiss की सुनूॅं , कितनी सुनूॅं और क्यों सुनूॅं
सच में आग भड़काने वाली मासूम एक चिंगारी लगती हो

Wednesday, January 11, 2023

दिमागी जंग



उस की उमीद-ए-नाज़ का हम से ये मान था
~
कि आप उम्र गुज़ार दीजिए उम्र गुज़ार दी गई
(कभी delete हो कर तो कभी इंतज़ार में)
😄
- जौन एलिया

तुम्हारा दिल मेरे दिल के बराबर हो नहीं सकता,
~
वो शीशा हो नहीं सकता, ये पत्थर हो नहीं सकता

दूरियां इतनी पुरजोर हैं दिमाग और दिल के बीच
~
की फासले शहरों के बीच नहीं मन-दीप के बीच हैं।

नजदीकियां ख्वाबों और ख्यालों में इतनी जबरदस्त 
~
की उमंगे हकीकत में बहिश्त होने से घबरा जाती हैं।

भावनाएं कर्मों में ना दिखे तो सिर्फ एक ख्याल बन के ही रह जाती हैं
~
ख्याल हसीन ही सही मगर हकीकत असल किस्सा बयान कर जाती है।

तुम्हारी ये सोच की तुम खुद आए हो हमारे पास बड़ी बद दिमाग है, अहंकारी है
~
हम दिल-ओ-जान से मानते हैं की हमें भेजा गया है एक दूजे को पूर्ण करने के लिए।

इल्जाम तुम पर नहीं तुम्हारी अहंकारी सोच-समझ पर, तुम्हारी अकड़ से है
~
फिर ये बात अलग की दिल की बातों से तुम्हारा रिश्ता ज़रा कमजोर सा है। 

शिकायत ही करनी हो तो अपने मन के मालिक से करो
~
वो ही तुम्हारे दिल के राज़ खोल सकें तो खोल के रखेंगे अब तो..

Monday, January 9, 2023

मुझे दहेज चाहिए...



मुझे दहेज़ चाहिए
तुम लाना श्रृंगार के डिब्बे में बंद कर
अपनी स्वर्ण जैसी आभा
अपनी चांदी जैसी मुस्कुराहट
अपनी हीरे जैसी दृढ़ता..

तुम लाना अपने साथ
छोटे बड़े कई डिब्बे
जिसमें बंद हो
तुम्हारी नादानियाँ
तुम्हारी खामियां
तुम्हारा चुलबुलापन
तुम्हारा बेबाकपन
तुम्हारा अल्हड़पन..

तुम लाना एक बहुत बड़ा बक्सा
जिसमें भरी हो तुम्हारी खुशियां
साथ ही उसके समकक्ष वो पुराना बक्सा
जिसमें तुमने छुपा रखा है
अपना दुःख
अपने ख़्वाब
अपना डर
अपने सारे राज़
अब से सब के सब मेरे होगे..

मत भूलना लाना
वो सारे बंद लिफ़ाफे
जिसमें बंद है स्मृतियां
जिसे दिया है
तुम्हारे मां और बाबू जी ने
भाई-बहनों ने
सखा-सहेलियों ने
कुछ रिश्तेदारों ने..

न लाना टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन
लेकिन लाना तुम
किस्से
कहानियां
और कहावतें अपने शहर के..

कार,मोटरकार हम ख़ुद खरीदेंगे
तुम लाना अपने तितली वाले पंख
जिसे लगा
उड़ जाएंगे अपने सपनों के आसमान में..

मुझे दहेज़ में चाहिए
तुम्हारा पूरा प्यार
पूरा खालीपन
तुम्हारे आत्मा के वसीयत का पूरा हिस्सा
सिर्फ़ इस जन्म का साथ तो चाहिए ही है।

- सौरभ रामाधुन

Manish Badkas: 
Came across a sensitive poem Today;
The poet wants to capture the days gone by in glory..
Promises of togetherness are made to the _Gauri_..
Desires and passions of the yesteryears are to make the lady feel hunky-dory..
Only Yesterday isn't just a romantic animation film or an album song
True that I Came across yesterday only today
Hence sharing with you with eternal love & a loving wish that you have a bright sunny day - today, tomorrow and everyday... ☺️

Sunday, January 8, 2023

किसे क्या चाहिए..??

इन्हें ये नहीं चाहिए
उन्हें वो नहीं चाहिए
मतलब चाह तो है
पर है बड़ी मतलबी
गुलाब तो चाहिए
पर काँटें नहीं
अमृत के मारे ये देव असुर
ज़हर गटकने को शंकर चाहिए
मंथन कीजे खुद की खुदी का
गर मक्खन में से घी चाहिए

Tuesday, January 3, 2023

भर दो झोली

Can you fill it to the core? Can you feel the emptiness within?

हर औरत चाहती है उसे कोई ऐसा मर्द मिले जो उसकी पूरी गहराई नाप कर उसके जिस्म की पूरी प्यास बुझा दे।
हर मर्द भी यही चाहता है की उसे कोई ऐसी औरत मिले जो बिन कुछ कहे, बिन कुछ मांगे, बिना किसी शर्त के उसके रग रग में समा कर उसे पूर्ण कर दे।
जाने क्या बात है मगर की ये एक ऐसी चाहत है जो कभी मुकम्मल नहीं हो पाती..!! मुकम्मल ये जहाँ नहीं या जान नही..!! जाने क्यों ये एक ऐसी मनभावन कला है जो सबको नहीं आती...??

रति सार होना एक अद्भुत कला है
कला निपुण हो भी गए तो क्या..??
कोई निहाल हो ऐश करने-कराने वाला भी तो चाहिए..!!
कोई लीन हो निढाल करने-कराने वाली भी तो चाहिए..!!

करने-कराने से ही निकलती है मादक कराह
एकात्म हो जा छोड़ के सारे ख्याल-ए-गुनाह
व्यापारी है तो लेन-देन का हिसाब सच्चा रख
प्रेमी है तो सुख लेने से ज्यादा देने पर ध्यान रख
पल में कच्चे चिट्ठे खोल देती है ये अद्भुत कला..

कोई रास-लीला कहे, कोई काम-क्रीड़ा कहे तो कोई कहे इसे मोह-माया का जंजाल,
किसी के लिए बला है, किसी के लिए कला है तो किसी के लिए है ये मन का बवाल,
जो भी है, जैसी भी है, मत भूल के तेरे पैदा होने की अचूक वजह भी है ये कमाल..

कहने को तो बहुत कुछ कहते हैं इस आग के दरिया को कहने वाले,
प्रेम रस बरसाते हैं प्रेम में प्रेम से प्रेम के लिए इस दरिया में प्रेमी बहने वाले..
कोई डूब कर पार हो जाता है तो कोई विचारमग्न हो सोचता ही रह जाता है
आतिश ये ऐसी जो लगाए ना लगे और बुझाए ना बने कह गए मिर्जा दिल वाले 

Yahya

Sunday, December 25, 2022

काम की बात

हज़ारों काम मोहब्बत में हैं मज़े के 'दाग़' 
जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते हैं

- दाग देहलवी

काम से काम रखता हूं:

बड़े काम का है ये काम
काम से काम रखता है
काम की बात करता है
फिजूल की बात नहीं

काम calm कर देता है
काम नाम कर देता है
कामुकता आम नहीं

काम पूजा भी है
काम धरम भी है
काम आसान नहीं

काम कम बातें ज्यादा
नफा कम नुकसान ज्यादा
ना नुकूर दरकार नहीं

काम के हो तो काम के ही रहना
काम से कभी न तुम यूं मुँह फेरना
मुँह मुँह की ये बात नहीं

काम रोग हो सकता है
काम वासना हो सकती है
काम नपुंसक लिंग नहीं

काम के चर्चे भी होते हैं
काम के पर्चे भी होते हैं
काम नाकाम नहीं

https://hi.m.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%AE

काम मुहावरा है, काम कहावत है और है एक शैली भी 
काम सूचक भी, सूचना भी है, धोतक भी है और प्रवृत्ति भी
काम बिना जग सूना, काम बिना हम नही, तुम नहीं, कुछ भी नहीं 

काम रचना है
काम घटना है
काम वासना नहीं

Tuesday, December 20, 2022

फलसफे इश्क़ - मोहब्बत के


मुमकिन ही नहीं कि किनारा भी करेगा
आशिक़ है तो फिर इश्क़ दोबारा भी करेगा

- हिलाल फ़रीद

इश्क़ दोबारा करो, तीबारा करो या करो बारंबार
बिक जायेंगे घर-बार जब तक "करोगे"= "व्यापार"
जिस दिन एक हुए उस एक से दूजा दिखाई न देगा
मोहब्बत को इश्क़ होने में लगते हैं दिन बस चार

- दीवाना वारसी

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें 
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें 

ढूँढ उजड़े हुए लोगों में वफ़ा के मोती 
ये ख़ज़ाने तुझे मुमकिन है ख़राबों* में मिलें 
*Wastelands

ग़म-ए-दुनिया भी ग़म-ए-यार में शामिल कर लो 
नश्शा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें 

तू ख़ुदा है न मिरा इश्क़ फ़रिश्तों जैसा 
दोनों इंसाँ हैं तो क्यूँ इतने हिजाबों* में मिलें 
*Veils

आज हम दार पे खींचे गए जिन बातों पर 
क्या अजब कल वो ज़माने को निसाबों* में मिलें 
*Syllabus

अब न वो मैं न वो तू है न वो माज़ी है 'फ़राज़' 
जैसे दो शख़्स तमन्ना के सराबों* में मिलें
*Mirage 

~ अहमद फराज

Monday, December 19, 2022

बिस्मिल्लाह

सुना है उनसे मुलाक़ात होगी
अगर हो गई तो बड़ी बात होगी
- नज़ीर बनारसी

मुलाकात बड़ी बात बने ना बने नज़ीर,
कोई न कोई बात तो जरूर बनेगी..

मुंह खुले तो मधु रस बरसेगा होठों से होठों तलक...,
ज़ुबान ज़र्रे ज़र्रे की महीन सी तहकीकात करेगी..!!

खुले दिल से दिल खोल कर गर मिले दो बदन तन-मन-धन अर्पित कर...,
बेशक रूह से रूह की मुलाक़ात की सुबह और दिन से रात के मिलन की रात होगी..!!

मुंह खुले के खुले रह जायेंगे आत्मा से परमात्मा का मधुर मिलन देख, सुन, महसूस कर...,
फिर ना सोच-समझ, विचार-विमर्श, तर्क-वितर्क, ख्वाब-ओ-हकीकत की कोई बात होगी..!!

इश्क़ में मर्ज़ियाँ नहीँ चलती साहब, जो भी यार कहे बस "बिस्मिल्लाह" कीजिए...,
शुरू इस काम को भी बस "बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्रहीम"" पढ़ के कीजे..!!

आमीन आमीन सुम आमीन 

Sunday, December 18, 2022

पंगो की दुनिया

अपने-अपने फलसफे
अपनी-अपनी आदतें हैं जी..
धीरे से वो आते हैं तो
हौले से हम जाते हैं जी..

आना-जाना तो यूं ही लगा रहेगा बरसों,
क्या कहें की ये तो अंदर की बातें है जी..

अंदर-बाहर, बाहर-अंदर, ऊपर-नीचे, नीचे-ऊपर के किस्से हैं ये तमाम,
एक जगह टिके रहना वक्त और इंसान की फितरत ही नहीं है जी..

वो राजी तो हम मना, हम राजी तो वो मना,
दीप में लीन रहना तो मन की तासीर है जी..

आप मस्त रहिए मस्ती में मस्तानों के संग,
हम दीवानों को तो पंगे लेने की लत है जी..
😜😄😜  💘🎯💘 🍌🥑🍌
🔑👙🔑  🩲🚀🩲  🧬🌹🧬

Tuesday, December 13, 2022

माया की छाया


मन है तो निराशा-आशा साथ चलेगी ही
नर हो तो मादा मायावी बन रास रचेगी ही

काम करोगे उसके काम का अगर
तो उसके जग में तुम्हारा नाम करेगी

ज्ञान का वो सेब जो चखा था माया ने कभी
टेंटुआ बन अटका हुआ है नर गले में अभी

तन-मन-धन का खेल बन गया है संसारी
नर हो तो मादा मायावी बन रास रचेगी ही

हुस्न की दीवानगी ये क्या रंग ले आई
हमने तो मांगी थी खुदा से उसकी खुदाई

निपुण हुए तो जीत भी जाओगे
सदगुनी हुए तो पार हो जाओगे
अवगुण चित्त गर धरे रहे मन में
चिंता की चिता जला ना पाओगे

Saturday, December 10, 2022

God's own Goal

Cristiano Ronaldo, arguably, the most popular football player on this planet.

As it happens, Ronaldo was told by his Portugal coach to sit on the bench in arguably the most important game of the tournament so far, the knock out match with Switzerland.

Wait !...the most important player of Portugal not playing in the most important game of the tournament so far....why?

That is because Ronaldo misbehaved. He threw tantrums when he was replaced by his coach in the previous game in the World Cup. The coach was mighty displeased and decided Ronaldo needed some time to think things over.

..And oh by the way, as we all now know, Portugal convincingly won the game that Ronaldo did not play 6-1. And the 21-year old who replaced Ronaldo in the match, ended up scoring three goals.

So what did we learn from this episode....a few takeaways for all of us :

1. No one is indispensable. You may be a hotshot in your team or company but guess what, life will go on even without you.

2. You are free to question or have a difference of opinion with your manager/boss. But don't disrespect him/her ; very likely there will be repercussions.

3. Give youngsters a chance. That is the only way you will find out if they are good enough.

4. In life, don't shy away from making the tough calls. Even if it means benching your most popular player.

5. ..And finally, be humble. Or else life will force your hand.
~Author unknown to me

MY CANDID RESPONSE:
https://youtube.com/shorts/k1SaTFCWlDY?feature=share
It's all about how you look at the story, the media you trust and the perspective you believe in.

How..??

Maybe the tantrums were thrown purposefully to awaken the coach and the team to not to get over dependent on Cristiano as one man army..??

Maybe it was a thoughtful strike by Cristiano to raise the standards of the team as a whole by giving chance to talented youngsters sitting in bench waiting for their chance..??

Maybe it was an incredible pass given to his experienced coach to wake up the seniors..??

Maybe youngsters were asked to prove their mettle by taking the challenge as a lifetime chance or opportunity to settle down the scores..??

Maybe it was neither the heads side or tails side of the coin but the whole coin itself..??

Maybe it was nothing but God's own masterstroke or goal..??

Friday, December 2, 2022

Flirting is an art

तो कुछ बादल गरज कर झमाझम हैं बरसते..!!
😊
My dear Cookies,
Candidly speaking, I, [MAN_IS_BAD_KASE in deed 😜 as a mannish man with tons of inbuilt manhood in me] personally feel that something is always cooking up between a man and a woman. Whether that 'something' is 'good or bad', 'beautiful or ugly', 'everything or nothing', 'transient or eternal', 'blissful or painful', 'verbal or textual', 'sexual or asexual', 'platonic or romantic' etc etc etc. totally depends on the various intrinsic and extrinsic factors viz;
(a) IQ and EQ levels 
(b) Social culture and norms 
(c) Traditions and customs 
(d) Physical nature 
(e) Chemical bonding 
(f) Mathematical algorithm 
(g) Biological needs
Every factor means differently to each and every individual which leads to flabbergasting consequences and effects.

Wednesday, November 30, 2022

Yahya

A student of life: If you please send me the meaning of the following picture and the words therein, it would be very helpful to me.

Simply speaking it means that nature is life and life is beautiful; as it is.
Eloboration:
Good morning,
As per my understanding Yahya (Yahweh is merciful) pens down the effects and affects of "desires" which empties the vistas of life and heaven. Yahya metaphorically compares earth with our mindful heart which gets depressed under the influence of its own endless expectations and limitations underneath. The desire to enlighten the mind with the help of a Sun/light is so deceptively illusionary that mostly despair is the resultant outcome. That is so because Earth getting lit up is a circumstantial phenomenon for half of the rotational earth while the other half seems to be in an illusionary darkness because of the visual effect (or lack of vision!) of the same phenomenon. The view from a vantage point is totally different as it has the vision to see the whole planet Earth 🌍🌎 shining blue.
The phenomenon is similar to the status of our mindful heart which feels that it's only because of the weight of its desires or ambitions or goals that heaven is achieved when from the enlightened vantage point there is nothing to achieve but everything to cleanse the mirror (mindful heart) by wiping out the transient image. The veil of desires or expectations needs to be lifted to realise that there is nothing to achieve but a lot to let go.
Ya Ya, Yahya says that it knows that it's not only difficult but also seems disturbing to consider our own being in this physically present and materialistic world 🌎 as some kind of matrix or illusion or delusion or माया but so it is.
Yeah 👍😂👍, Yahya the omnipresent, omnipotent, omniscient Yehweh knows that to the mindful heart, full of desires, passions, ambitions, goals and expectations, such no-mind state of blissful existence seems paranoid, worthless and beyond imagination.
So be it 🤩

Sunday, November 20, 2022

वक्त ने किया क्या है..??

https://youtu.be/mg2svnhYeEE


धैर्य से सुनता तो हूं मैं उसकी हर बात पर समझ नहीं पाता मैं उसके नकारात्मकता से भरे ख्यालात। यकीन ही नहीं कर पाता मैं उसके नास्तिक विचारों पर। सम्मान उसकी रूह का करता हूं मैं दिल-ओ-जान से हर दम पर उसकी सोच-समझ से उसके तादात्म्य का मैं कतई सम्मान नहीं कर पाता। 
लगता है जैसे उसका मन रूपी पुजारी उसी के बदन रूपी मंदिर में रचे-बसे उसके ही आत्मा रूपी परमात्मा पर सदियों से राज करता रहा है। ये शासन जैसे अब शोषण करने लगा है उसके मनमंदिर पर। जाने किस कुपोषण का शिकार हुई होगी उसकी रूह की अपने ही पुजारी की गुलाम बन के रहना उसने स्वयं ही कुबूल कर लिया और मानने लगी वो सब बातें जो उसकी खुद की कभी थी ही नहीं। पता नही चुनाव गलत था, विचार गलत था या विश्वास गलत था पर दोष तो बेचारे समय को ही दिया गया की *समय गलत था*। 
क्या वाकई समय कभी सही या गलत होता है?
समय तो समय ही है और समय ही होता है
समय अनुसार तो मनमंदिर अपने रंग-रूप बदलता है
रूह तो वही रहती है जो वो थी और जैसी हमें मिली थी फिर भी ना जाने क्यों मानव मन वक्त को सीतमगर मान दिन-रात घड़ियाली आंसू बहाता है और रोता फिरता है यहां-वहां।
गुनहगार खुद है और दोषारोपण वक्त पर !! 
वाह रे, ओह मेरे अपने धूर्त और चालाक पुजारी!
क्या खूब लीला रची है तूने अपने मनमंदिर के स्वामित्व को बचाने के लिए..!!
अपनी ही रूह का स्वयंभू स्वामी बन जाने के लिए..!!

जय हो 😜😄😜

Man is Bad Case, isn't it?

यही तो तुम्हारे मन की तकलीफ है की मैं वो नहीं समझता जो वो चाहता है के मैं उसकी सोच-समझ के अनुसार सोचूँ-समझूं। तुम्हारा मन तुम्हें तो अपना गुलाम बना ही चुका है ( या यूं कहूं की तुमने ही उसे अपनी रूह पर राज करने का अधिकार दिया है) और अब मुझे भी अपना कायल करना चाहता है (कभी हुस्न के जलवे दिखा कर तो कभी मेरी ही इच्छाओं के उन्मादी कलेवे खिला कर)। इसी को तो मायाजाल कहते हैं मेरे प्रियतम 😄

तुम्हारा रिश्ता तुम्हारे अपने मन से इतना गहरा है की तुम्हें लगने लगा है की तुम्हारे मन-मस्तिष्क की सोच तुम्हें अब अपनी ही सोच-समझ लगने लगी है। एक ऐसा अनोखा तादात्म्य स्थापित कर लिया है की उसपर किए गए कटाक्ष अब तुम्हें तुम पर किए गए वार लगते हैं। हद ये की तुम्हारे अपने मन-मस्तिष्क से इतने पुराने और गहरे रिश्ते के आगे अब सदियों पुराना तुम्हारी आत्मा का प्रेम का रिश्ता भी फीका पड़ने लगा है। 

प्रेम जिंदा है दिल में पर मन-मस्तिष्क की कैद में है
परिंदा उड़ना तो चाहता है पर उड़ना भूल सा गया है

Blog पर भी उसी वजह से पोस्ट करता हूं जिस प्रेम और करुणा की वजह से तुम्हें post करता हूं। 

हम सभी मन के मारे हुए परिंदे हैं जो दोष समय या जीवन या जीवनसाथी या लोगों को या किस्मत को देते फिरते हैं और अपने करम या चुनाव या सोच या मन के स्वामित्व की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं देते।

खुद को ही नही जानते हम और चाहते हैं की दुनिया हमें समझे। 
क्या गजब का self-centred बचपना है..!! 
क्या अहंकार है..!!

तीन ही तरीके आते हैं हमारे मन को अपनी चाल चलने के:
पहला, जो हमारे मन ने कभी अपनाया था (Ignore या नजरंदाज करने का)
दूसरा, जो हमारा मन अक्सर अपनाता है (मजाक या माखौल उड़ाने का - to Laugh or to ridicule)
तीसरा, जो हमारा मन जल्द ही अपनाएगा (रूठने का या लड़ने का - to create tantrum or to fight)
अंत में अंततः हम अपने ही मन पर विजय प्राप्त कर लेते हैं ।
सतत ध्यानास्थ रहिए..
अपने मन को आपकी चेतना को दिग्भ्रमित करने का अधिकार न दीजिए
सदैव चौकन्ने रहिए..
चर्चा कीजिए उस विषय वस्तु की जिस पर हम मित्रवत चर्चारत हैं
अभी और यहीं में रहिए...

सद्चिदानंद भव:
ॐ नमः शिवाय ॐ 

Thursday, November 17, 2022

अहम् ब्रह्मास्मि त्वं चा!


मन वो पुजारी है जो शरीर रूपी मंदिर को स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर, निर्मल, कोमल भी रख सकता है और अस्वच्छ, अस्वस्थ, असुंदर, मलिन, कठोर भी। इस पुजारी को मंदिर का समुचित ध्यान रख मंदिर के आत्मा रूपी स्वामी का जप-तप-ध्यान करने को कहिए।
ईश्वर की कृपा से इस मन-मंदिर के ईश-ईशा तत्व हैं आप अतएव इस मनमंदिर के स्वयंभू संचालनकर्ता भी आप ही हैं। ध्यानस्थ हो अपने कर्म का चुनाव कीजिए और अपने कर्मों के फल का अधिकार पूर्ण श्रद्धा-सबूरी, प्रज्ञा-विवेक समेत अपने कूल स्वामी, अपने ईश पर स्वाहा कर दीजिए।

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥
(द्वितीय अध्याय, श्लोक 47)

अर्थ: कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, कर्म के फलों में कभी नहीं... इसलिए कर्म को फल के लिए मत करो। कर्तव्य-कर्म करने में ही तेरा अधिकार है फलों में कभी नहीं। अतः तू कर्मफल का हेतु भी मत बन और तेरी अकर्मण्यता में भी आसक्ति न हो।

Wednesday, November 16, 2022

SMS = सुमधुर संगीत

कब तक सिर्फ online ही मिलोगे/खिलोगे/याद करोगे..??
कभी तो Offline mode में भी मिलने-मिलाने आ जाओ..
खुशियाँ बरसाओ जी भर के आनंद के कुछ पल जी जाओ..

भूल-चूक लेनी-देनी का हिसाब-किताब कब तक और क्योंकर रखें हम..??
ढाने थे जितने भी सितम ढा चुके हैं हम,
सहने थे जितने जुलम सह चुके हैं हम,
दिल लगाया है दिल से तो गले मिलने भी आ जाओ..
रुत/ऋतु सुहानी हो ही चुकी है, रात भी सुहानी कर जाओ..

[जिंदगी की यही रीत है,
हार के बाद ही जीत है,
थोड़े आँसू हैं, थोड़ी है हँसी,
आज ग़म है, तो कल है ख़ुशी]

प्रेम की भी तो सदा से यही रीत है,
ज़र्रे ज़र्रे में बस जाता मादक संगीत है,
होंठ थिरकें, ज़ुबान फिसले मेरी, बांसुरी तुम बजा जाओ..

प्रेमियों के मधुर मिलन के लिए ही तो जनम लेती  ये मनमोहक प्रीत है,
सितम बन जाते सनम, जुलम बन जाते जानम, प्रीति ही तो प्रीतम का गीत है,
जनम-जनम से भूखी-प्यासी इस अधूरी कहानी को पूरा करने aa जाओ..

आ जाओ तुम आ जाओ..
आ जाओ तुकब तक सिर्फ online ही मिलोगे/खिलोगे/याद करोगे..??
कभी तो Offline mode में भी मिलने-मिलाने आ जाओ..
खुशियाँ बरसा जाओ जी भर के आनंद के कुछ पल ले/दे जाओ..

भूल-चूक लेनी-देनी का हिसाब-किताब कब तक और क्योंकर रखें हम..??
ढाने थे जितने भी सितम ढा चुके हैं हम
सहने थे जितने जुलम सह चुके हैं हम
दिल लगाया है दिल से तो गले मिलने/मिलाने भी आ जाओ..
रुत/ऋतु तो सुहानी हो ही चुकी है, रातें भी सुहानी कर जाओ..

जिंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़े आँसू हैं, थोड़ी है हँसी
आज ग़म है, तो कल है ख़ुशी

प्रेम की भी तो सदा से यही रीत है
ज़र्रे ज़र्रे में बस जाता मादक संगीत है
होंठ थिरकें, ज़ुबान फिसले जो मेरी तो बांसुरी तुम बजा जाओ..

प्रेमियों के मधुर मिलन के लिए ही तो जनम लेती  ये मनमोहक प्रीत है
सितम बन जाते सनम, जुलम बन जाते जानम, प्रीति ही तो प्रीतम का गीत है
जनम जनम से भूखी-प्यासी इस अधूरी कहानी को पूरा करने आ जाओ..

आ जाओ तुम आ जाओ..
आ जाओ तूम आ जाओ..
आंठ पहर, चौसठ घड़ी
चहुँ ओर तुम छा जाओ..

Sunday, November 6, 2022

One with the One

To find oneself one has to lose oneself. The more one loses oneself, the more one finds oneself one with the one and the only one.
 All-in-one. One-in-all. That's it.





Man is bad case....isn't it?

Thursday, October 27, 2022

Time, Space, Love, Life, Choice, God



"अब तक नहीं" से "अब कभी नहीं" के बीच के इस फासले को भरने के लिए हम क्या कुछ नहीं कर जाते...,

"ना कुछ" से "सब कुछ" के बीच के ये फैसले हम से बहुत कुछ नहीं तो कुछ न कुछ तो करवा ही जाते..!!

जो हुआ, अच्छा हुआ
जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है
जो होगा, अच्छा ही होगा
परहेज तुझे वक्त से था,
जगह से है, फैसले से, ज़िंदगी से, प्यार से या खुदा से..??



या





..??

Friday, September 30, 2022

राम रची राखा


https://twitter.com/hvgoenka/status/1574734078531641346?t=GECKaEa2q-lnb9DSF3tK9g&s=08

Maybe one has to make right things happen in this materialistic world full of possession and possessiveness but there ain't anything wrong or right in this or that Spiritual world if Rumi where S/He lives.
पता है..!!??!!
दूर...., यहां से बहुत दूर...
गलत और सही के पार...
एक मैदान है...
मैं वहीं मिलूंगा तुम्हें
~ रूमी

There it happens beyond any scholastic/scientific/mindful/judgemental or eventual speculations.

Life just happens the way it does: 

चौपाई

होइहि सोइ जो राम रचि राखा। को करि तर्क बढ़ावै साखा॥
अस कहि लगे जपन हरिनामा। गईं सती जहँ प्रभु सुखधामा॥

Tuesday, September 20, 2022

VIRAL CINEMATOGRAPHIC WORLD



You got it bro but most Indians don't.

Generally, they unconsciously or maybe consciously not only shoot but also vigorously promote & propogate such video films. No, their source of energy is not because of some altruistic social concern or enigma but an avarice to earn some kind of stardom as an entertainer, a social reformer, a holier than thou persona or a flabbergasting image of an anthropologist. They are indeed the real devil's advocates in Indian society.
Irony is that they 'know not what they are doing' and don't even have an iota of intellect to realise that they are indeed acting as some kind of melodramatic puppets in the hands of so called democratic politicians or elite class to spread the reign of melancholy. They are the real fans of capitalism who sincerely believe in the psychedelic psyche of creating havoc. Such psychomaniacs indeed have the power, post and devil's mind to come up with catchy & anarchic slogans like: "Entertainment के लिए कुछ भी करेगा"

घर खाली हो तो शैतान शक्तिमान हो उठता है
अकेला इंसान जाने क्या-क्या कर गुजरता है
ख़ुदाया, खौफ़ नहीं जिसे ज़िल्ल-ए-इलाही का
वो CCTV को प्रचार-प्रसार का माध्यम समझता है

May Sanity Prevail
Amen 



Man is bad case....isn't it?

Thursday, September 15, 2022

योग - संयोग

१४ सितंबर - हिंदी दिवस
१५ सितंबर - बिंदी दिवस

शिवोऽहम् शिवोऽहम् शिवोऽहम्

साईं की नगरी मधुर मिलन:

देखी जो उनकी तीर-ए-नज़र तो हम बदहवास हो गए
चौंक उठे कई सितारे जो वो हमारे खासमखास हो गए

माई के आशीर्वाद से गंधर्व विवाह संपन्न:

प्रेम में प्रेम से प्रेमी मिल लिए
आत्मा ने जैसे होंठ सिल दिए

जिसके हिस्से में रात आयी है, 
उसके हिस्से में चाँद भी होगा

विकल्प तो खैर किसी का भी नहीं...,
ना तेरा, ना मेरा, ना उसका,
एक नाम है सो गुम जाएगा,
आज नहीं तो कल ही सही..!!

सब को सब का जायज हक़ मिल गया
हमें भी हमारा "सबकुछ" मिल गया
बेजारी में बेकार से बेदार हो चले हम
श्रद्धा को सबूरी का सहारा मिल गया

ॐ साईं राम
ॐ माई नाम
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ शिवोsहम शिवोsहम शिवोsहम ॐ
🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏



Sunday, September 11, 2022

अर्धनारेश्वर




हे भगवान,
मर्द को औरत के रूप में देखने की कैसी ये चाहत है..??
औरत को मर्द बनकर क्या मिल जाती कोई ताक़त है..??

मर्द ही मर्द हों इस हसीन दुनिया में तो कैसा होगा..??
औरत ही औरत हो इस रंगीन जगत में तो कैसा होगा..?? 
सोचो ज़रा, ऐसा हो तो कैसा होगा...

क्या हर औरत में भी एक शक्तिशाली और दबंग मर्द छिपा होता है..??
क्या हर मर्द भी एक औरत की तरह अंदर ही अंदर बड़ा हसीन होता है..??
क्या शिव-शक्ति का समागम हो अर्धनारेश्वर नहीं होता...

ढूंढते फिरते हैं हम जिस जीवनसाथी को पल-पल हर पल इस मायावी दुनिया में,
क्या वो संगी-साथी, वो मृगनयन हमारे भीतर ही रचा-बसा नहीं होता..??

क्या कबीर कह नहीं गए की;

कस्तूरी कुंडल बसे मृग ढ़ूँढ़ै बन माहि।
ऐसे घटी-घटी राम हैं दुनिया देखै नाँहि॥

Man is bad case....isn't it?

Saturday, September 10, 2022



क्योंकर इतना जरूरी है तुम्हें किसी को ये समझाना की तुम क्या हो और कैसे हो...,

खैरियत उस पर इसी में की वो तुम्हें उतना ही अनुपम समझे जितने के तुम हो..!!

कभी किसी के दिल में उतर कर देख,
सारे चेहरे धुंधले पड़ जायेंगे...,

तहेदिल से उतारा जो किसी को दिल में,
मरने वाले थोड़ा जी जायेंगे..!!

🥰💘🥰

जी हां,
एहसासों का रिश्ता बड़ा गहरा है
मोहब्बतों पे नहीं ना कोई पहरा है

Man is bad case....isn't it?

Friday, September 9, 2022

Virtual world

काल्पनिक फिल्मों की सफलता मुझसे ये कहती हैं,
कल्पनाएँ हकीकतों से कई ज्यादा बेहतर होती हैं........
कल्पनाएँ सपने बुनती हैं जबकि हकीकतें सपने तोड़ती हैं
हकीकत जब कल्पना से मेल नहीं खाती तो सपने टूट जाते हैं






Man is bad case....isn't it?

Schools of thought




दो-दो school जाते हैं आजकल के बच्चे
एक private दूसरा public
पहले से वो किताबी ज्ञान लेते हैं
तो दूसरा उन्हें सिखाता है सामाजिक चाल-चलन
एक स्कूल लगता है चंद घंटों के लिए
तो दूसरा कभी बंद ही नहीं होता
24×7×365 उपलब्ध रहती है ये पाठशालाएँ 
कभी social media बनकर तो कभी society बनकर
आप ही बताइए
कौन सा स्कूल ज्यादा असरकारी है..??


Man is bad case....isn't it?

Saturday, July 30, 2022

Banyan Tree बरगद का पेड़




मन हूं और मनीष बड़कस भी..
कस रखा है जिसे बड़ की बरोह या प्राप जड़ों से..
ऋषि-मनीषियों की तरह मन का ईश तो नहीं
सतत प्रयास है की मन न बन जाए ईश कहीं।

हर हर महादेव 🙏🌹🙏

Man is bad case....isn't it?

Thursday, July 21, 2022

HORNS

*HORNS*

Horns do disturb me a lot
They do pierce me day n' night
Like a thorny knight in the plot
Ram indeed my zodiac sign ♈
I do bleat before I blot.

Horns shouldn't honk but they do rot
Vehicles get vernacular on the spot
Air pressurised to pressurise the block
Clanking metals in a stainless pot

Honking isn't just a censored beep
Their klaxon has a toot so deep
Every honk has a different verbatim 
Each honker comes with a snort

They don't just beep to get their way
They convey their feelings with a dart 🎯
Sometimes they whistle sometimes they gloat
Attention seekers get their lot

School buses customise their horn
Beckoning patrons on the spot
Time & tide waits for none is what they teach
Lessons never learnt by a capitalistic slot.

Motorcyclists have a productive noise
Machines throttle with a thunderous poise
Silence ain't their cultural domain
Don't their silencers bring out rain!

That typical jamming in a traffic jam
Horny birds tweeting blissfully in a swarm
Swans swallow, Cranes croak, as pedestrians float
There's a vociferous jungle on a cemented coaltar road 🛣️

I do wish for a harmless world in my visionary sight
But before that I seek a hornless tribe for a future bright
Oh my dear, Hondas, Suzukis, Escorts & Tatas,
Please give me a harmonious street before I rest in peace.

Amen 

~Maneesh Badkas~



Man is bad case....isn't it?

Thursday, July 14, 2022

Power of Expression

Man is bad case....isn't it?

पश्चाताप बोले गए शब्दों का ही हो यह जरूरी नहीं....
कभी कभी समय पर नही बोलने का पश्चाताप भी जीवन भर रहता है...!

That's why I don't miss a moment to express my love; either by saying "I Love You" or by hugging, or kissing, or making love, or loving gestures.
😘💘😘

I don't know why people, especially feminists, are so afraid to express their innermost feelings about love in the best possible way.
Maybe the feminine gender thinks and believes that once they respond explicitly or express their instincts candidly, they will either have to face the music of the lust or will be called a slut. They certainly know that one step leads to another just as one way leads to other and hence restrain themselves to take any step, or way, or choice. *The Road Not Taken* (Robert Frost) is often talked about with either a sigh of regret or happiness but that happens later in life after the moment has gone.

Maybe they know not that the choice to not to take a step, a way or a road is also a choice which has its own omens or repercussions.

There are men who think that women, when it comes to making a choice between *love and security* tend to choose security over love and creation because of their natural motherly instincts
On the other hand there are women who believe that most men know not what true love is and mostly misconstrue lust, or sex, or sexual satiation or gratification as love and hence can't be trusted on matters of spirit.

The tug of war goes on and on and on since ages and yet there ain't any winner as yet. Well, there can't be because Men come from Mars and Women originate from Venus as they put it in lighter vein. More so because every conclusion, or judgement, or belief that an individual derives out of the given situation is quite personal and circumstantial based on transient perspectives or permanent mindset.

Let the matter rest in peace till the spirit transcends into matter cause it doesn't matter untill it matters.

Deja Vu 

ज़ुबान

बातों में वजन हो ना हो, रूदन तो है ही,
जिंदगी गुलबदन हो ना हो, सृजन तो है ही...

भगवान को भी तो नहीं बक्शते हम इंसान,
नादान हों ना हों, परेशान तो हैं ही...

टीका-टिप्पणी करने से कौन रोक सका है हमें,
मूल्यवान हो ना हो, ज़ुबान तो है ही...

Man is bad case....isn't it?

MODERN TEACHERS

*7 MODERN TEACHER QUALITIES:*

The seven essential qualities that a Private School Teacher should necessarily possess in Modern Times are as follows.
The so called Sir/Ma'am should be:
1. Formidable in the art of flattery.
2. Clerical in nature.
3. Ascetic in attitude.
4. Adept in telephonic conversation.
5. Speedy in syllabus completion.
6. Meticulous in materialistic needs.
7. Diplomatic in behaviour.

*Special Note:

B.Ed is a must. Feminine gender would be preferred. Healthy, Well dressed, Good Looking & Submissive candidate without financial needs and family burdens stands a better chance to thrive in this industry.

*HAPPY GURU PURNIMA*


Man is bad case....isn't it?

बाजार गरम है

दो तरह के स्कूल चल रहे हैं बाजार में,
एक वो जो किताबी शिक्षा देते हैं ५-६ घंटे में,
दूसरे वो जो सामाजिक ज्ञान देते हैं सस्ते में,
शिक्षा तो खैर रह जाती है ठंडे से एक बस्ते में,
व्यवहारिक ज्ञान का मगर चहुंमुखी विकास बंटे-बंटे में...

किताबी शिक्षा लगती है नौजवानों को पुरातनवादी और कट्टर,
सांसारिक व्यवहार के मगर  मायावी और ट्रेंडिंग हैं चक्कर...

पाठशालाएं मांगती हैं शिक्षित करने की मोटी-मोटी फीस,
स्मार्ट बनाने के लिए गूगल बाबा के पास गुरु घंटाल मगर बीस,
निशुल्क न सही पर शुल्क, शुल्क कब लगता है साहब,
जब साहेब आपके पॉकेट में हों और मोबाइल हो आपका दफ्तर @peace...

अपनी तो पाठशाला - मस्ती की पाठशाला का फंडा कोई नया-नवेला बवेला थोड़े ही है मेरे भाई,
कभी हमने भी तो रामायण, महाभारत के गूढ़ तत्वों की बुद्धू-बक्सा देख-देखकर पूर्ण की थी पढ़ाई...

पढ़े-लिखे अनपढ़ों की एक फ़ौज खड़ी करने वाला एक जिहादी सा हिंदुस्तान बन गए हैं हम
फसल को पैदावार पर करना हो अगर नाज़ तो पहले राम/कृष्ण की तरह जियो मेरे हमदम...

वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्

जय हिंद 🇮🇳


Man is bad case....isn't it?